जंगली हाथियों ने कालोनी की दीवार तोड़ी, दहशत

[smartslider3 slider='2']

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर में बीती रात हाथियों ने दीवार तोड़कर कॉलोनी में प्रवेश किया। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। लोगों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुए। सूचना पर वन प्रभाग की टीम पहुंची और कड़ी मसक्कत के बाद हाथियों को कॉलोनी से बाहर निकाला। गांव मिस्सरपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में रविवार तड़के हाथियों का एक झुंड खेतों से निकलकर कॉलोनी मे घुस गया और राजेश सैनी व राकेश सैनी के मकान की दीवार तोड़ दी। हाथियों के कॉलोनी में घुसने से कॉलोनी वालों ने शोर शराबा कर हाथियों को वहां से भगाने का काफी प्रयास किया। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी रात में गस्त नहीं करते हैं। ग्रामीण सुनील, राजेश, सुशील, दीपक, रोहित, जगदीश, मुन्ना, चरण सिंह ने वनप्रभाग से नुकसान के मुआवज़े व रात में कॉलोनी के नजदीक गस्त की गुहार लगाई है। उपवन क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया हाथी ने जो दीवार तोड़ी है उसका मुआवजा दिया जाएगा। रात में गश्त भी लगाई गई है।

शेयर करें
Please Share this page as it is