जंगली सूअरों के हमले में बुजुर्ग गम्भीर घायल

नैनीताल। रामगढ़ ब्लॉक के छियोड़ी ग्राम कफलाड़ में रविवार सुबह मवेशियों को लेकर जंगल गए हरगोविंद जोशी (75) पर अचानक जंगली सूअर के झुंड ने हमला कर दिया। इससे हरगोविंद बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने डोली में बिठाकर उन्हें सीएचसी सुयालबाड़ी पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया है। सीएचसी सुयालबाड़ी के डॉ. राहुल टम्टा ने बताया सुअर हमले से मरीज के शरीर पर काफी गंभीर जख्म हो गए हैं। मरीज के पैर की एक हड्डी भी टूट चुकी है। इस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर करना पड़ा है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जोशी ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!