जंगली जानवरों के आतंक पर रोकथाम लगाने की मांग

कोटद्वार(आरएनएस)। पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों ने मैदान व पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों के मानव जीवन में बढ़ते दखल पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि जंगली जानवरों द्वारा काश्तकारों की खेती को नष्ट करने के कारण ही पहाड़ से पलायन हो रहा है। अपर कालाबड़ स्थित परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पहाड़ के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी जंगली जानवर काश्तकारों की खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसी भी सीजन की खेती हो, जंगली जानवर उसको नष्ट करने पर तुले हुए हैं। कहा कि वर्तमान में चुनावी माहौल है। राजनैतिक पार्टियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
बैठक में जीके बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, विनोद चंद्र, संजय असवाल, देवेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, विजय सिंह और राम सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।