
विकासनगर(आरएनएस)। विगत रविवार मयरावना के जंगल में अवैध कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 12 देवदार के नग बरामद किए हैं। वहीं अवैध कटान के संबंध में ग्राम मयरावना निवासी श्यामदत्त जोशी ने उपवन संरक्षक वन प्रभाग चकराता को लिखित शिकायत भी भेजी है। विगत रविवार जंगल में कटान के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद हरकत में आये वन विभाग ने मौके पर पहुंच काटी गई लकड़ी बरामद की है। दूसरी ओर वन विभाग को दी गई लिखित शिकायत में श्याम दत्त जोशी ने गांव के तीन लोगों को नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि यह लोग पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ी बेचने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कटे हुए पेड़ों और उनसे बनाए गए स्लीपर के फोटो और वीडियो साक्ष्य के तौर पर शिकायत के साथ अधिकारियों को दिए हैं। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि इससे पहले भी उन्होंने गांव में हो रही अवैध पेड़ों के कटान की शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब यह गतिविधि दोबारा शुरू हो गई है। उन्होंने उपवन संरक्षक से मांग की है कि इस मामले में तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र के हरे भरे जंगलों को बचाया जा सके। रेंज अधिकारी विजय नेगी ने बताया की अवैध 12 देवदार के स्लीपरों को कब्जे में लिया गया है। आगे जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों को चिन्हित कर वन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।





