17/05/2024
जंगल में आग लगाते एक पकड़ा, दूसरा फरार
विकासनगर(आरएनएस)। चकराता वन प्रभाग के रिवर रेंज के कंपार्टमेंट-9 में आग लगा रहे यूटिलिटी चालक को गुरुवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पकड़ लिया। यूटिलिटी चालक के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया, जिसे वन विभाग की टीम तलाश कर रही है। रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुरुवार शाम को कालसी बैराटखाई मोटर मार्ग पर कंपार्टमेंट-9 में वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान दो व्यक्ति जंगल में आग लगा रहे थे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग लगा रहे व्यक्तियों में से एक को पकड़ लिया। जिसकी पहचान यूटिलिटी चालक रमेश तोमर पुत्र आनंद सिंह, निवासी ग्राम बिजऊ तहसील कालसी के रूप में हुई। जबकि एक अन्य जवाहर सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी बीजऊ मौके से फरार होने में कामयाब रहा। बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को वन विभाग में थाना कालसी को सौंप दिया है।