जम्मू में घने कोहरे से हवाई व रेल यातायात प्रभावित

जम्मू (आरएनएस)। जम्मू में शुक्रवार की सुबह घने कोहरे की चादर के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा जबकि हवाई और रेल परिचालन प्रभावित रहा।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिनों तक कोहरा बना रहेगा, जिससे ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी। शीतकालीन राजधानी में कोहरे और ठंड की स्थिति ने सडक़, हवाई और रेल यातायात को प्रभावित कर सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है।
जम्मू हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा कि कोहरे के कारण गुरुवार रात दो उड़ानें रद्द कर दी गईं और दृश्यता बेहतर होने पर विमान उड़ान भरेंगे।
उन्होंने कहा कि खराब दृश्यता के कारण शुक्रवार को किसी भी विमान ने उड़ान नहीं भरी। इस बीच रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि बीती रात से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है जबकि ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों में क्रमश: 24 दिसंबर और 27 दिसंबर (कश्मीर जोन) और एक जनवरी (जम्मू जोन) से शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।
मौसम विज्ञानियों ने कहा कि 25 दिसंबर तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम और जम्मू के मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छा सकता है। साथ ही, 26-30 दिसंबर तक, आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने के साथ कश्मीर में कहीं-कहीं रुक-रुक कर हल्की से मध्यम हिमपात, जम्मू के ऊंचे इलाकों और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
जम्मू के मैदानी इलाकों में लोग विशेष रूप से सडक़ के किनारे के विक्रेताओं को खुद को ठंड से बचाने के लिए जलाऊ लकड़ी और लकड़ी का कोयला जलाते देखा गया, जबकि व्यापारिक घरानों ने कठोर मौसम से आगंतुकों को राहत प्रदान करने के लिए वार्मर और इलेक्ट्रिक हीटर लगाए हैं। कोहरे के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सडक़ों पर हेडलाइट जलाकर वाहन कछुआ गति से चल रहे थे। देश भर से आने वाले वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों सहित पर्यटकों को ट्रेनों के लेट होने और अत्यधिक ठंड के कारण प्लेटफार्मों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शीतकालीन राजधानी में बीती रात न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। और अधिकतम 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा।