जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की जांच करेगी एनआईए

दो दिन में तीसरी बार फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन

जम्मू, 29 जून (आरएनएस)। सेना के जवानों ने जम्मू के बाहरी इलाके रत्नुचक- कुंजवानी में देर रात सैन्य स्टेशन के पास एक बार फिर ड्रोन देखा है। बीती रात में सेना स्टेशन के पास ड्रोन देखा गया है। उन्होंने कहा, उड़ती हुई वस्तु को सेना के ब्रिगेड के पास रत्नुचक और कुंजवानी इलाकों में तीन बार देखा गया। रत्नुचक में करीब 01.08 बजे पहला ड्रोन देखा गया उसके बाद फिर कुंजवानी के पास 03.09 बजे और तीसरी बार उसी स्थान के पास करीब 04.19 बजे ड्रोन देखा गया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
इससे पहले कालूचक-पुरमंडल रोड पर मिलिट्री स्टेशन के पास दो संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखे गए जिसके बाद सेना के जवानों नें उन पर कुछ राउंड गोलियां चलाई है और वह उड़ गए। सैनिकों की सतर्कता और सक्रियता ने एक बड़े खतरे को विफल कर दिया। जम्मू वायु सेना स्टेशन पर एक संदिग्ध ड्रोन द्वारा दो बम गिराए जाने की घटना में वायु सेना के दो जवान घायल हो गए थे और एक इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
वहीं, जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के मामले की जांच केंद्र सरकार ने अब एनआईए को सौंप दी है। होम मिनिस्ट्री ने इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपने का फैसला लिया है। इस बीच नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी एनएसजी का स्पेशल बम निरोधक दस्ता जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पहुंचा है और विस्फोटक की जांच कर रहा है।


Exit mobile version