जमीनी रंजिश में जानलेवा हमला, पांच पर केस

रुड़की। ढाढेकी में जमीनी रंजिश को लेकर हमले और फायरिंग में घायल दो भाइयों में से एक की स्थिति अभी भी खतरे में है। रुड़की के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घायलों के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर कोतवाली के ढाढेकी गांव में नकली सिंह और रतीराम के परिवार में खेती की जमीन को लेकर काफी पहले से रंजिश चल रही है। गत दिवस नकली सिंह के बेटे सतीश और ओमपाल खेत में काम कर रहे थे। आरोप है कि तभी रतिराम के परिवार के कई लोग लाठी, डंडे, गंडासे और बंदूक लेकर खेत में आए तथा दोनों भाइयों को घेरकर हमला कर दिया। उनके हमले में दोनों भाइयों को काफी चोट लगी। बचने के लिए दोनों भाई भागे, तो हमलावरों ने उन पर गोली भी चलाई, लेकिन गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी। दोनों भाइयों को पहले लक्सर सीएचसी और फिर रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में सतीश की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।