जमीन की पैमाइश को लेकर हुए झगड़े में छह पर केस

रुड़की(आरएनएस)। खेती की जमीन की पैमाइश के दौरान रविवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बाद में एक पक्ष के छह लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में एक महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर खानपुर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रहलादपुर निवासी कार्तिक पुत्र अशोक के फूफा प्रेम की खेती की जमीन नजदीकी हस्तमौली गांव के रकबे में है। इसमें कार्तिक का परिवार खेती करता है। बगल में प्रहलादपुर के सुशील की जमीन है। प्रेम ने पिछले दिनों अपनी जमीन कम होने की शिकायत करते हुए पैमाइश का प्रार्थनापत्र एसडीएम लक्सर को दिया था। एसडीएम के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम ने मौके पर जाकर पैमाइश की। गद लगाने के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, पर बाद में दोनों परिवार वापस आ गए। आरोप है कि देर शाम सुशील पक्ष ने अशोक के घर में घुसकर मारपीट की, जिसमें अशोक, परिवार की बबीता, ऋतिक और योगेश घायल हुए। हमलावरों के भागने के बाद परिजन घायलों को अस्पताल ले गए। जहां योगेश की नाक की हड्डी टूटी हुई पाई गई। मेडिकल के बाद कार्तिक ने खानपुर थाने में तहरीर दी। एसओ मनोहर सिंह रावत ने बताया कि तहरीर पर सुशील, उसकी पत्नी उषा, बेटे दीपक, भाई नीटू, उसकी पत्नी ममता और उसके बेटे सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।