जमीन की धोखाधड़ी में चार पर हुआ मुकदमा
रुड़की। ओसपुर के किसान ने पहले से बेची गई अपनी जमीन बाद में धोखाधड़ी करके अपने बेटे के नाम दान कर दी। खरीदार ने जमीन दूसरी महिला को बेच दी। महिला पति संग जमीन पर पहुंची तो किसान ने उनके साथ मारपीट की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने किसान व उसकी पत्नी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लक्सर के ओसपुर निवासी अमित की पत्नी दिव्या ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव के किसान श्यामलाल ने अपनी खेती की कुछ जमीन कई साल पहले लक्सर के ढाढेकी गांव की मुन्नी पत्नी जगदीश को बेच दी थी। 2015 में मुन्नी से उक्त जमीन दिव्या ने खरीद ली। लेकिन पूर्व में इसके मालिक रहे किसान ने दस्तावेजों में गड़बड़ी करते हुए उक्त जमीन का एक दानपत्र अपने बेटे के नाम पर कर दिया। बाद में उसने दानपत्र के आधार पर उक्त जमीन गलत तरीके से राजस्व अभिलेखों में भी बेटे के नाम पर दर्ज करा दी। उधर, खरीदने के बाद दिव्या पति के साथ जमीन पर खेती करने पहुंची तो श्यामलाल, उसकी पत्नी सीमा व रिश्तेदार सुरजीत व अजीत निवासी नगला खिताब (लक्सर) वहां आ गए तथा पति, पत्नी के साथ मारपीट की। दिव्या की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।