जमीन की धोखाधड़ी के मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विकासनगर। जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक ग्रामीण की जमीन का सब रजिस्ट्रार कार्यालय विकासनगर में अनुबंध पत्र तैयार कर बेचने के मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का आरोप है। मुख्तार अहमद पुत्र जान निवासी व्यासनहरी कालसी ने कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी के संबंध में एक तहरीर दी। तहरीर में बताया कि नवाबगढ़ के सात लोगों सहित नौ लोगों ने उनकी नवाबगढ़ स्थित जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर सब रजिस्टार कार्यालय में विक्रय पत्र तैयार कर उनकी जमीन बेच डाली है। इस मामले में जांच करने के बाद कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सत्तार, जब्बार, अब्दुल, गफ्फार, जाकिर, अब्बास, अब्दुल बहाव निवासीगण नवाबगढ़, बैंकट पुंडीर निवासी जीएमएस रोड देहरादून और तेजाराज पटवा निवासी इंदिरा नगर के खरिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच एसआई पंकज कुमार को सौंपी गयी है।

error: Share this page as it is...!!!!