जमीन धोखाधड़ी में शामिल गैंग लीडर गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  महिला से जमीन धोखाधड़ी में शामिल गैंग लीडर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गैंग लीडर समेत आठ आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार दो गैंग लीडर को कोर्ट की पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। रुड़की कोतवाली को मोहल्ला अंबर तालाब निवासी बबली ने तहरीर देकर बताया था कि उन्होंने एक जमीन खरीदी थी। जिनमें सुलेमान अली पुत्र नसीर अहमद निवासी मोहल्ला माहीग्रान, अशरफ पुत्र अख्तर निवासी इमली रोड शामिल था। आरोप है कि सुलेमान और अशरफ ने अपने परिवार की महिलाओं के नाम उक्त जमीन के फर्जी बैनामे करा दिए थे। जबकि उक्त संपत्ति पर आरोपियों का कोई भी अधिकार नहीं था। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर अपने घर से बाहर निकाल दिया था।पुलिस ने मुख्य गैंग लीडर समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला से जमीन धोखाधड़ी में शामिल मुख्य आरोपी सुलेमान अली और अशरफ को वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी और कांस्टेबल अभिषेक शर्मा ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।


Exit mobile version