13/12/2023
जमीन धोखाधड़ी में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। शहर की कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ जमीन के मामले में धोखाधड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। उप निरीक्षक शशि भूषण को मामले की जांच सौंपी गई है। सिविल लाइंस कोतवाली को मोहल्ला बंदर टोल कोतवाली मंगलौर निवासी फखरुद्दीन अंसारी ने तहरीर देकर बताया कि जीटी रोड पर उनके नाम एक जमीन है। लेकिन, अरविंद पाल पक्ष के लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी कागजात तैयार कराकर बैनामे अपने हक में करा लिए। इसकी शिकायत एसपी देहात कार्यालय और मंगलौर कोतवाली पुलिस से भी की गई थी। धोखाधड़ी के विरोध में पुलिस से शिकायत करने पर अरविंद पक्ष डराता और धमकाता रहता है।