जमीन धंसने से कार को हुआ नुकसान

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर के समीप जुयालगढ़ डंगचौरा गदेरे बारिश के बीच उफान पर आ गया। इससे यहां बन रहे पुल के नीचे मलबा एकत्रित हो गया और उससे झील बन गई। झील के पानी ने दोनों किनारे पर कटाव करना शुरू कर दिया, जिससे जमीन धंस गई और वहां सडक़ किनारे खड़ी कार भी नीचे गिर गई। एचएचओ कीर्तिनगर रविंद्र सिंह ने बताया कि अभी वहां पुल बन रहा है। सटरिंग के साथ ही निर्माण की वजह से गदेरे में पानी के साथ आया मलबा पुल के नीचे अटक गया। जिससे कुछ समय के लिए पानी का बहाव रुक गया। उन्होंने बताया कि पानी एकठ्ठा होने की वजह से वहां किनारे की जमीन धंसी। यहीं एक कार भी पार्क की गई थी, जो जमीन धंसने के साथ नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि कार को सडक़ किनारे पार्क किया गया था, इससे बाकी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जो झील बनी थी, उससे भी पानी का रिसाव हो गया था। जिससे अब किसी तरह के खतरे की कोई बात नहीं है।

 

error: Share this page as it is...!!!!