जमीन बेचने के नाम पर शिक्षक से ठगी का आरोप

हल्द्वानी। जमीन बेचने के नाम पर एक शिक्षक से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में तल्ली हल्द्वानी सुयाल कॉलोनी बरेली रोड निवासी भाष्कर पुरोहित ने बताया कि वह बाजपुर के राप्रावि में सहायक अध्यापक हैं। पनियाली कठघरिया निवासी एक व्यक्ति ने अगस्त 2022 में उन्होंने अपनी जमीन व मकान को खरीदने को कहा था। बताया था कि जमीन पर कोई वाद-विवाद व लोन नहीं है। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग माध्यम से करीब 5 लाख रुपये ले लिए। जब उन्होंने रजिस्टर्ड एग्रीमेन्ट करने को कहा था आरोपी टाल-मटोल करने लगा। बाद में बताया कि उक्त जमीन व भवन पर बैंक का लोन है और हमारा एग्रीमेन्ट किसी अन्य व्यक्ति से चल रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें पांच लाख रुपये का चेक दिया जो बैंक में बाउंस हो गया। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।