जमीन बेचने के नाम पर 5.10 लाख की धोखाधड़ी

देहरादून। जमीन बेचने के नाम पर एक महिला से 5.10 लाख रुपये का धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने नेहरू कॉलोनी थाने में तीन लोगों के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी से संबंधित नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। सरिता कैन्तूरा पत्नी तपेन्द्र सिंह कैन्तूरा निवासी शास्त्री एन्कलेव ज्योति विहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वे मोहकमपुर में किराना कि दूकान चलाती है। कुछ दिन पहले अरविंद सुंदरियाल निवासी नथनपूर से हुई। जिसने एक प्लॉट के बारे में बताया और कहा कि मैं ज्वालापा एनक्लेव में प्लॉटिंग कर रहा हूं। सस्ते में जमीन दिला दूंगा। अरविंद के झांसे में आकर महिला ने एक जमीन का सौदा किया। इसके एवज में उसने 5.10 लाख रुपये भी अलग-अलग समय में दिए। इसके बावजूद जमीन उसके नाम नहीं किया गया। आरोप है कि अरविंद व विक्रम सिंह पुत्र जगरूप सिंह तथा सत्याप्रकाश चौधरी ने उसके साथ जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए उसके पैसे हड़प लिए।