जल्द की जाए प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती

हल्द्वानी। प्रदेश में चार साल के अंतराल में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती न होने पर उत्तराखंड डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के आदेश के बावजूद प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रकिया शुरू नहीं हो सकी है। अभी तक वेबसाइट पर डाटा भी अपलोड नहीं किया गया है। जबकि नवंबर 2020 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। उन्होंने शिक्षकों की भर्ती जल्द करने की मांग की। शुक्रवार को उत्तराखंड डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार डीईओ हरेंद्र मिश्रा से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। बावजूद शासन-प्रशासन शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर ठोस कदम नहीं उठा रहा है। प्रदेश में वर्ष 2017 के बाद प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। इसका असर विद्यालयों की छात्र संख्या पर भी पड़ा है। शिक्षकों के अभाव में अभिभावक बच्चों का सरकारी विद्यालयों में प्रवेश नहीं करा रहे हैं। कहा कि नवंबर 2020 में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। अप्रैल तक डाटा एंट्री पूरा करना निर्धारित था, लेकिन अब तक डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुआ है। इससे भर्ती प्रकिया शुरू नहीं हो पा रही है। उन्होंने सभी जनपदों के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से उत्तराखंड शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डाटा अपलोड करने की मांग की है, ताकि भर्ती प्रकिया शुरू हो सके। डीईओ से मिलने वालों में पल्लवी, निर्मल, पवन, मुसुयूनी आदि शामिल रहे।