जल संस्थान की लापरवाही न बन जाए किसी दुर्घटना का कारण
हरिद्वार। हरिद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में जल संस्थान ने पानी की पाइप लाइन में लीकेज सही करने के लिए गड्ढे तो खोद दिए। लेकिन इन गड्ढों को बंद करना कर्मचारी भूल गए हैं। गड्ढों की वजह से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय इन गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं वहीं अधिकारी एक-दो दिन में गड्ढे बंद करने की बात कर रहे हैं। हरिद्वार के कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन लीकेज हो रही है। पानी की पाइपलाइन में हुई लीकेज को सही करने के लिए जल संस्थान के कर्मचारियों ने सड़कों में गड्ढे खोद दिए हैं। यह गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। देवपुरा चौक, तुलसी चौक पर बड़े-बड़े खुले पड़े गड्ढे हादसों को दावत देते नजर आ रहे हैं। इन मार्गों से होकर गुजरने वाले विनीत कुमार, सुनील शर्मा, विपिन आदि का कहना है कि विभाग गड्ढे खोद कर बंद करना भूल जाता है। इन गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। कनखल स्थित श्रीयंत्र मंदिर के निकट क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन के कारण बना गहरा गड्ढा दुर्घटना का कारण बन रहा है। जल संस्थान के ईई मदन सेन ने कहा कि पाइप लाइन की लिकेज सही करने के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। रविवार को कर्मचारियों को छुट्टी रहती है। इस कारण कार्य बंद है। लिकेज सही करने के बाद गड्ढो को बंद किया जाएगा।