जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइप लाइन में लीकेज

रुद्रपुर(आरएनएस)।  जल जीवन मिशन योजना लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है। हर घर जल हर घर नल सरकार की पानी पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना की पाइप लाइन जगह-जगह लीक कर रही है। इस कारण घरों तक पानी हीं पहुंच पा रहा है। ऊपर से सड़क पर कीचड़ हो गया है। इसे ठीक कराने को लोगों ने प्रदर्शन भी किया। हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए शहर और गांव की पहले सड़कें खोद दी गईं। इससे लोगों का चलना तक दुश्वार था। अब पाइप लाइन बिछाने के बाद कनेक्शन तो दे दिया, लेकिन पाइप लीकेज होने से गली मोहल्ले में लोगों का कीचड़ और पानी में निकलना दुश्वार हो गया है। वार्ड-19 भूड़ महोलिया के ग्रामीणों ने पेजयल लाइन लीकेज होने से हो रही परेशानी को लेकर प्रदर्शन किया और जल्द लीकेज सही करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना से पीने को तो अब तक पानी नहीं मिला लेकिन सुबह शाम पानी खोलने पर सड़कों पर पानी बहने से कीचड़ जरूर हो रहा है। एक तरफ गर्मी में पानी की किल्लत तो दूसरी ओर पानी की बर्बादी की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में नूरूल सिद्दीकी, यासीन अंसारी, मोहम्मद यूसुफ, सेवन , मोहम्मद इरफान, जावेद वामिकी, मोहम्मद इदरीस , सुकिया आदि शामिल रहे।