जखोली में अतिवृष्टि से जगह जगह काश्तकारों को नुकसान

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। विकासखंड जखोली के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से कई जगहों पर भारी नुकसान की सूचना है। कई स्थानों पर तो सड़कों और नहर के चोक होने के कारण आवासीय भवनों व खेतों में भारी मलबा घुस गया है। क्षेत्र में कई जगहों पर सड़कों पर मलबा आने से कई घण्टों यातायात बाधित रहा है। स्थानीय प्रभावित लोगों ने शासन प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार रात को क्षेत्र में भारी बारिश के कारण लस्तर सिंचाई नहर ग्राम पंचायत कपणियां के पास चोक हो गई। जिससे लोगों के आवासीय भवनों और खेतों में भारी मलबा भर गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली के नवनिर्मित भवन का मलबा ठेकेदार द्वारा गांव को आने वाले गदेरे में डंपिंग जोन बनाए जाने से मलबे ने ग्राम कपणियां के आवासीय भवनों व खेतों को भारी नुकसान पहुंचाया है।