जखोली में आयोजित औद्योगिक मेले का हुआ समापन

रुद्रप्रयाग। जखोली में आयोजित पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेला महिला मंगल दलों व स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन हो गया है। बधुवार को ब्लाक मुख्यालय में समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ओर महिलाओं को अपने पौराणिक संस्कृति के संरक्षण के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए। उन्होंने ब्लाक कार्यालय परिसर में टाइल्स लगाने के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। विशिष्ट अतिथि विधायक चौधरी के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मेला आयोजन समिति को विधायक निधि से ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। मेला संयोजक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अतिथियों का स्वागत व्यक्त करते हुए पांच दिवसीय मेले के निर्विघ्न रूप से आयोजन एवं संचालन के लिए मेला समिति,स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों, कलाकारों एवं ब्लाक के अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख व गढ़वाल विवि श्रीनगर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर महावीर नेगी ने लोगों व मेला आयोजन समिति को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए निकट भविष्य में ओर बेहतर ढंग से मेला आयोजन का भरोसा दिलाया है। उन्होंने स्थानीय कलाकारों का भी हौसला बढ़ाते हुए भविष्य में ओर बेहतर करने के लिए सहयोग देने की बात कही है। मेले में नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, पूर्व जिपंस बीरेंद्र सिंह बुटोला, जिपंस शीला रावत, जिपंस कुसुम, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ने मेले में आमन्त्रित करने पर मेला समिति का आभार व्यक्त करते हुए भव्य आयोजन के लिए मेला समिति को बधाई दी है। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, कार्यक्रम संचालक नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रवक्ता बीरेंद्र सिंह राणा, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, कनिष्ठ उप प्रमुख कवींद्र सिंधवाल, आचार्य विनोद थपलियाल, दिगपाल नेगी, गोपाल रावत, बद्री केदार मंदिर समिति सदस्य रणजीत सिंह राणा, अंशुल जगवाण, धनराज बंगारी, उम्मेद सिंह रौथाण, प्रधान बच्चवाड़ रणजीत सिंह रावत, प्रधान जखोली लखपति भट्ट, पूर्व प्रधान महावीर पंवार, मनीष पंवार, संजय रावत, बीडीओ सूर्य प्रकाश शाह, शशी शुक्ला, दीप प्रकाश किमोठी, उत्तम राणा, संदीप शर्मा, सुशील रतूड़ी, मुकेश भट्ट, भरत बैरवाण सहित ब्लाक के प्रधान व क्षेपंस समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

दस छात्र-छात्राओं का सम्मान किया:  मेले में ब्लाक के बोर्ड परीक्षा में दस सर्वोच्च छात्र छात्राओं को शिक्षाविद् दर्शन सिंह रावत मेमोरियल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। छात्रवृत्ति पुरस्कार में छात्र-छात्राओं को इक्कीस सौ रुपये नकद राशि के साथ ही अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया है।


Exit mobile version