
विकासनगर। मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इन्टीग्रेटिड रूरल डेवलमेंट ग्राम धर्मावाला द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण और विकास वक्फ निगम देहरादून के सहयोग से संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत ग्राम ढकरानी में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें 27 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पहुंची सहायक विकास खंड आधिकारी विकासनगर फरिदा खातून ने बताया की आज के समय में जैविक उत्पाद बीमारियों से निजात दिला सकते है। साथ ही अपने हुनर का उपयोग कर ज्ञानवर्धन कार्यक्रम चलाकर समाज को एक नई दिशा एवं पहचान दी जा सकती है। मास्टर ट्रेनर रोहित ने जैविक उत्पादन के पैकिंग में गुलाब जल के महत्व के बारे में बताया। बताया खुशबूनुमा गुलाब जल को धूप बत्ती, अगर बत्ती बनाने में भी उपयोग किया जाता है। बताया अल्पसंख्यक परिवार इससे अपना रोजगार स्वयं प्राप्त कर सकते है। इस दौरान मुस्कान, नजमा, राशीद, आलम आयना आदि मौजूद रहे।



