
अल्मोड़ा। अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जैंती में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता चौखुड़ी से सुनाड़ी तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे और सुनाड़ी जैती चौराहे पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने मुख्य आरोपी दुष्यंत कुमार गौतम को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराए जाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने राज्य सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानना चाहती है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, गोपाल सिंह मेहरा, नवीन कोहली, प्रदीप बिष्ट, सुंदर जोशी, प्रताप राम, पान सिंह, जीत सिंह, गिरीश चंद्र जोशी, पूरन राम, चंदन बोरा, पान सिंह बरगली, मोहन सिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

