जैन मंदिर से नकदी समेत 50 लाख का सामान चोरी

रुड़की(आरएनएस)।   क्षेत्र में बुधवार देर रात को चोरों ने मंगलौर के श्री दिगंबर जैन मंदिर के दान पत्र से लाखों रुपये की नकदी समेत सोने चांदी के सिंहासन, छत्र समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। चोर मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ले गए हैं। मंदिर प्रबंधक अरिहंत जैन ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार की देर रात को कस्बे के जैन गली स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोर पीछे से मंदिर की छत पर पहुंचे और मुम्टी में लगे दरवाजे का ताला तोड़ते हुए मंदिर में घुसे। जहां पर चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और मूर्तियों के सिंहासन, छत्र व पूजा की सामग्री में इस्तेमाल होने वाले सोने चांदी के बर्तन, धार्मिक किताबों समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ली।

डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर की जांच पड़ताल
गुरुवार को फॉरेंसिक टीम ने चोरों के आने जाने के रास्ते और मूर्तियों पर लगे फिंगरप्रिंट के सैंपल कलेक्ट कर सील कर दिए हैं। वहीं, डॉग स्क्वॉड के माध्यम से आसपास के इलाके में जांच की गई। मामले की सूचना पर एसपी देहात शेखर सुयाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। एसपी देहात सुयाल ने बताया कि फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड समेत एसओजी और पुलिस को मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है।

सात तालों को तोड़कर दिया गया वारदात को अंजाम
जैन मंदिर परिसर में बुधवार देर रात हुई चोरी की वारदात में संभावना जताई जा रही है कि चोरों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में करीब सात तालों को तोड़कर चोरी की है। चोर छत के रास्ते से मंदिर परिसर में घुसे। सबसे पहले तो चोरों ने मुम्टी पर लगे लोहे के गेट को वेल्डिंग कटर से काटा। इसके बाद सीढ़ी पर नीचे की ओर लगे दरवाजे को तोड़ा गया। इसके बाद मुख्य गेट पर पहुंचे, जहां पर चोरों ने कटर के माध्यम से लोहे के गेट को काटा। इसके बाद अंदर व दानपात्र समेत करीब सात तालों को तोड़ा। पुलिस का मानना है कि चोर काफी समय से मंदिर की रेकी कर रहे थे। इसके बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है।