
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को चौखुटिया कोतवाली पुलिस ने नगर पंचायत के कार्यक्रम में भाग लेकर उपस्थित लोगों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौखुटिया अशोक कुमार ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय समझाए। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, क्यूआर कोड स्कैन, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अज्ञात लिंक और फिशिंग जैसी धोखाधड़ियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करने की अपील की। इसके अलावा पुलिस टीम ने बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कराने, नशे के दुष्प्रभाव, बाल विवाह की रोकथाम, महिला अपराधों की रोकथाम, नए कानूनों की जानकारी, यातायात नियमों का पालन, डायल 112 सेवा, आपदा कंट्रोल रूम नंबर 1070 और मानव तस्करी से संबंधित सतर्कता पर भी जानकारी साझा की।