जागेश्वर मंदिर परिसर में चलाया गया पौधारोपण व स्वच्छता अभियान

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को जागेश्वर मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण व वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। धार्मिक व पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण इस स्थल को स्वच्छ और हराभरा बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। अभियान के दौरान जिंकगो बायलोबा, अज़ेलिया, कमेलिया, थुनेर आदि सजावटी एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि जागेश्वर केवल धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत भी है। इसकी नैसर्गिक सुंदरता और पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि ऐसे स्थलों पर स्वच्छता, हरियाली और जैव विविधता को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों और अधिकारियों द्वारा किए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यदि समाज और शासन मिलकर कार्य करें, तो पर्यावरण संरक्षण एक प्रभावी जन आंदोलन का रूप ले सकता है। कार्यक्रम में एसडीएम संजय कुमार, तहसीलदार बरखा जलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नवीन तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार, उप खंड शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल, वीथिका सहायक जनमेजय तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!