08/09/2022
जगदीश चंद्र हत्याकांड में पुलिस ने लिया एक वाहन कब्जे में

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जगदीश चंद्र हत्याकांड की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तिलकराम वर्मा को सौंपी गई थी।
मामले में पुलिस उपाधीक्षक द्वारा गहनता से जांच कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, जिसमें दिनांक 01 सितम्बर 2022 की सुबह जगदीश चंद्र हत्याकांड में पकड़े गए तीनों अभियुक्त जिस वाहन से अपने गाँव बेल्टी से घटनास्थल सैलापानी गए थे उस वाहन बुलेरो की तस्दीक कर कब्जे में लिया गया है। वाहन की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। घटनास्थल से संबंधित दो चश्मदीदों के न्यायालय के समक्ष बयान कराए गए हैं।
घटना में शामिल अन्य लोगों के संबंध में गहनता से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं यदि उक्त घटना में अन्य कोई भी सम्मिलित होगा तो जल्द ही उसकी पहचान कर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।