
देहरादून। अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा आर्य समाज मंदिर सुभाष नगर में एक सभा का आयोजन किया गया। जहां जाट समाज के समक्ष वर्तमान समय में पनप रही विभिन्न समस्याओं जैसे बेरोजगारी, गरीबी, रोजगार, शिक्षा का अभाव, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, कृषि क्षेत्र में निरन्तर घटता मुनाफा , नशाखोरी, बढ़ते मानसिक अवसाद एवं सामाजिक बुराइयों पर गहन मंथन किया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने उत्तराखंड व अन्य प्रदेशों तथा विदेशों में बसे जाट समाज के प्रबुद्ध एवं सक्षम लोगों का सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के उपयोग के द्वारा एक बृहद डेटाबेस तैयार करने पर बल दिया। ताकि उनके द्वारा समाज के निर्बल लोगों की यथोचित सहायता की जा सके। उत्तराखंड राज्य में इस कार्य को साकार करने के लिए अखिल भारतीय जाट महासभा द्वारा एक प्रदेश कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें प्रदेश व्यवस्थापक अनुज तोमर और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर देहरादून निवासी चौधरी युद्धवीर सिंह तोमर एवं प्रदेश महासचिव के लिए चौधरी जगेंद्र सिंह की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार ओंकार सिंह ने की। इस अवसर पर हरिद्वार, रुद्रपुर, बाजपुर, डोईवाला, विकास नगर, हरिद्वार क्षेत्र आदि जगहों से कार्यक्रर्ता शामिल हुए।
