जांच के बाद होगा बैंक्वेट हॉल के मालिक पर केस दर्ज

हरिद्वार। नेपाली मूल के चौकीदार के आत्महत्या करने के बाद अब परिवार ने कोतवाली में फिर शिकायत की है। बीते दिनों पहले ज्वालापुर आर्यनगर के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल की चौकीदारी करने वाले बुजुर्ग हरिराम ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें चौकीदार हरिराम ने बैंक्वेट हॉल के मालिक पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट में लिखा था कि वह पिछले 16 सालों से बैंक्वेट हॉल में रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों ने बैंक्वेट हॉल के मालिक उत्पीडऩ कर रहे थे। पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्रवाई सुसाइड नोट मिलने के बाद नहीं की है। गुरुवार को परिजन दोबारा कोतवाली में पहुंचे। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। जांच के बाद बैंक्वेट हॉल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।


Exit mobile version