जान जोखिम में डालकर प्रतिबंधित घाटों पर स्नान कर रहे कांवड़िये

ऋषिकेश।  गंगा का जलस्तर बारिश के कारण बढ़ा हुआ है। इसके बावजूद कावंड़िये जान को जोखिम में डालकर प्रतिबंधित घाटों पर स्नान कर रहे हैं। हालांकि पुलिस लोगों को सतर्क करने में भी लगी है। लेकिन फिर भी कांवड़िये डेंजर घाटों पर स्नान करते नजर आ रहे हैं।
पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है। इससे गंगा और सहायक नदियां उफान पर हैं। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा भी इन दिनों चरम पर है। कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ गई है। तेज बहाव के बावजूद कावड़िये प्रतिबंधित घाटों पर स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की गई है। लेकिन इसके बावजूद डेंजर जोन के घाटों पर कांवड़िये स्नान करते दिख रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!