जालसाजी से बैनामा कराने का आरोप

रुड़की। युवक का कहना है कि उसके पिता की मानसिक हालत सही नहीं है। आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने जालसाजी कर उसके पिता से भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव खटका निवासी एक युवक ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि काफी समय से उसके पिता की मानसिक हालत सही नहीं है। इसके लिए काफी समय से पिता का इलाज भी चल रहा है। आरोप है कि टोड़ा कल्याणपुर निवासी एक व्यक्ति ने इसी का फायदा उठाते हुए उसके पिता के नाम की भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई नरेश गंगवार का कहना है कि मामले की जांच के बाद सही स्थिति का पता चल पाएगा।


Exit mobile version