जागड़ा पर्व की तैयारियों पर की गई चर्चा

विकासनगर। लखवाड़ स्थित महासू मंदिर में आगामी सितंबर माह में होने वाले तीन दिवसीय जागड़े पर्व की तैयारियों को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। मंदिर परिसर के सभागार में हुई बैठक में जागड़ा पर्व के सफल संचालन के लिए ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौंपी गई। महासू देवता मंदिर समिति खत लखवाड के अध्यक्ष गंभीर सिंह चौहान ने बताया कि लखवाड महासू देवता मंदिर में 16 सितंबर से जागड़ा पर्व की शुरुआत होगी जो 18 सितंबर तक चलेगा। 18 सितंबर को जागड़ा का मुख्य पर्व होगा। इस दिन देवता के चिन्ह, पालकी श्रद्धालुओं के दर्शन को मंदिर से बाहर आएगी। बताया कि देव दर्शनों के लिए जागड़ा पर्व हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कहा कि पर्व के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, सुगम आवागमन को मोटर मार्गों, क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों का सुधारीकरण के लिए संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कहा कि ईष्ट आराध्य देव की पूजा अर्चना के लिए रवाई, जौनपुर, जौनसार, पछुवादून बिन्हार, हिमाचल क्षेत्रों से श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे, जिनके लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करना ग्रामीणों का दायित्व है। इस दौरान महासू देवता के बजीर विक्रम सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह चौहान, सचिव अमीर चौहान, कोषाध्यक्ष अजीत चौहान, शंकरदत्त उनियाल, शिवानंद उनियाल, मेहर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version