मंदिर समिति की बैठक में जागड़ा मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया
विकासनगर। हनोल महासू देवता मंदिर समिति की बैठक में 30 और 31 अगस्त को मनाए जाने वाले जागड़ा मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इसके साथ ही मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम ने मंदिर परिसर में मेले की तैयारियों के सिलसिले में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। रविवार को हनोल में संपन्न हुई बैठक में लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान, पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन समेत एक दर्जन विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की। एसडीएम सौरभ असवाल ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए इस बार मेला स्थल पर वाटरप्रूफ टैंट की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर की सजावट, भोजन व्यवस्था, पथ प्रकाश, पार्किंग व्यवस्था के लिए कमेटियों का गठन किया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को त्यूणी-मोरी मोटर मार्ग पर पड़ मलबे हटाने और पीपल पार्क के पास पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जबकि ग्रामीण विकास विभाग को ब्यूलाड़ रोड, पीएमजीएसवाई को चातरा रोड पर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। पुलिस को मंदिर परिसर समेत मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया। बैठक में सभी व्यवस्थाएं मेले में आने वाले 20 हजार श्रद्धालुओं के लिहाज से करने पर मंथन किया गया। एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान भंडारे के लिए मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से राशन और अन्य सामग्री मुहैया कराई जाएगी। बैठक के बाद एसडीएम ने मंदिर परिसर और मेला स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों सभी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में मंदिर समिति सचिव मोहन लाल सेमवाल, कोषाध्यक्ष आरएस रावत, वजीर दीवान सिंह, दीवान सिंह, जयपाल सिंह पंवार, तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष आशीष रवियान, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र राणा, एसडीओ लोनिवि एसएस नेगी, संपूर्णानंद सेमवाल, आशीष कुमार, सुरेश जिनाटा, श्याम सिंह तोमर, आरएस रावत, सीआर राजगुरु, जितेंद्र चौहान, राजेश नौटियाल, मदन चंद नौटियाल, जितेंद्र चौहान, राजाराम शर्मा आदि मौजूद रहे।