आईटीआई में विधिक जागरूकता शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

अल्मोड़ा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में मंगलवार को दो दिवसीय ‘जैनेरिक दवाएं – प्रभावी, किफायती’ जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल और पंकज भगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नालसा की ‘एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं योजना, 2016’, ‘कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013’ तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हरेला महोत्सव’ के तहत औषधीय पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही संस्थान परिसर में रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण और विधिक अधिकारों को लेकर जनजागरूकता फैलाई गई। इस आयोजन में संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य उदय राज सिंह, दिनेश चंद्र कांडपाल, प्रमोद जोशी, शेर सिंह, रामेश्वर दयाल, दिनेश चंद आर्या, अज़ब सिंह, दीवान बिष्ट, केशव दत्त सती, ललित तिलारा, दीपक सिंह, नवल किशोर गांगुली, दलजीत सिंह सहित संस्थान के अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।