आईटीबीपी में धूमधाम से मनाया 14 वां स्थापना दिवस

चम्पावत। आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी लोहाघाट में वाहिनी का 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान परेड के अलावा कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। शनिवार को स्थापना दिवस के शुभारंभ में परेड कमांडर प्रकाश भंडारी ने वाहिनी के कमांडेंट बसंत कुमार नोगल को परेड की सलामी दी। कमांडेंट नोगल ने कहा कि हिमवीर देश की सुरक्षा के लिए विषम परिस्थितियों में भी रहकर अपने फर्ज को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 में आईटीबीपी की 36 वीं वाहिनी की स्थापना हुई। वर्ष 2012 में लोहाघाट के छमनियां में स्थापित हुई थी। इस दौरान रस्सा कस्सी में एडम कंपनी विजय रही। म्यूजिकल कुर्सी दौड़ में पुष्पा ह्यांकी प्रथम, विद्या वाडेकर द्वितीय, तीन टांग रेस में सतेन्दर और संदीप प्रथम, बोरा रेस अंकुश प्रथम, करन द्वितीय, महिला बॉल थ्रो में बनीता नोगल प्रथम स्थान पर रहीं। इस दौरान बड़े खाने का आयोजन किया, जिसमें बल से सेवा निवृत पूर्व सैनिक भी शामिल रहे। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मंजीत सिंह, उप सेनानी बरेन्द्रर सिंह, सहायक सेनानी श्रीपाल ह्यांकी, सुरेन्द्र कुमार, अभिजीत व्यास, जयप्रकाश यादव, नीतिश कुमार आदि शामिल रहे।

शेयर करें..