आईटीबीपी और एनडीआरएफ भी करेगी चारधाम यात्रियों की सुरक्षा

देहरादून।  चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा अब आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें भी करेंगे। केंद्र की ओर से राज्य को दोनों की एक एक यूनिट मिली है। जल्द इनको तैनात किया जाएगा। इसके अलावा बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी चारधाम नहीं जा सकेगा।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ पर्याप्त संख्या में लगाई गई है। ताकि यात्रियों को सुरक्षा व जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। इस रूट पर यातायात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि यात्रियों को जाम व पार्किंग की समस्या ना हो। वहीं केंद्र ने एक एक यूनिट एनडीआरएफ और आईटीबीपी की दी हैं। इनकों भी ज्यादा संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जाएगा। ताकि आपदा और अन्य जरूरत के वक्त इनका पूरा इस्तेमाल हो सके। वहीं डीजीपी ने बताया कि यात्रा रूट पर कई जगह चेकिंग चल रही है। बिना रजिस्ट्रेशन वालों को नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होनें लोगों से अपील की कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी यात्रा पर ना आए। अगर अभी किसी को रजिस्ट्रेशन नहीं मिलता तो अगले सप्ताह का या उससे आगे का समय ले लें। अभी यात्रा काफी लंबे समय तक है।


Exit mobile version