भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से दक्षिण भारत घूमने का लीजिए पैकेज
देहरादून। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने योगनगरी ऋषिकेश से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत का टूर पैकेज लांच किया है। इस पैकेज के तहत यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन कर सकेंगे।
आईआरटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह पैकेज 10 जुलाई से 20 जुलाई तक दस रात और 11 दिन के लिए है। इसमें सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर क्लास यात्रा, नाश्ता, दोपहर और रात्रि का शाकाहारी भोजन के साथ ही एसी और नॉन एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है। स्लीपर क्लास में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 20870 प्रति व्यक्ति है। थर्ड एसी में 35072 और सेकेंड ऐसी में 46557 रुपये है। पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। जानकारी के लिए 9953537153, 8595924296, 8287930906, 8287930913 पर भी संपर्क कर सकते हैं।