आईआरबी जवान को विदेशी महिला ने लगाई 88 हजार 500 रुपये की चपत

आईआरबी जवान की विदेशी महिला से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
रुड़की। लक्सर में ड्यूटी कर रहे आईआरबी के जवान से विदेशी महिला ने फेसबुक पर दोस्ती की। पिछले महीने महिला भारत आई तो विदेशी करेंसी डिक्लेयर कराने की बात कहकर जवान से 88,500 रुपये ले लिए। इसके बाद महिला ने रकम वापस नहीं की। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पौड़ी जनपद में कल्जीखाल ब्लॉक निवासी प्रमोद नेगी पुत्र मंगत सिह नेगी आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान हैं। फिलहाल उनकी ड्यूटी लक्सर चीनी मिल में लगी हुई है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि फेसबुक पर लंदन की जेनी विल्सन नामक विदेशी महिला से उनकी दोस्ती थी। इसी 21 जून का जेनी भारत आई थी। मुंबई के एयरपोर्ट से उसने फोन करके प्रमोद का बताया कि उसके पास कुछ विदेशी करेंसी है, जिसे नियमानुसार डिक्लेयर करने के लिए एयरपोर्ट के कस्टम कार्यालय में उसे भारतीय करेंसी के 88,500 रुपये जमा करने हैं जबकि उसके पास भारत की करेंसी नहीं है। उसने अकातोली येपथोमी नाम की किसी कस्टम अधिकारी के एकाउंट में उक्त रकम डालने की विनती की। इस पर प्रमोद ने पांच बार में कथित कस्टम अधिकारी के बैंक एकाउंट में 88500 रुपये डाल दिए। इसके दो चार दिन बाद प्रमोद ने अपनी रकम की वापसी के लिए जेनी को फोन किया, पर उसने फोन नहीं उठाया। कथित कस्टम अधिकारी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। हफ्तों की कोशिश के बावजूद प्रमोद की महिलाओं से बात नहीं हो सकी। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आईआरबी के जवान की तहरीर पर दोनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है। विवेचना के बाद कार्रवाई की जाएगी।