आईपीएस अमित यादव ने संभाला उपमंडलाधिकारी नालागढ़ का कार्यभार
ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग, क्षेत्र और समस्याओं को समझकर बनाएंगे अगली रणनीति
शराब, नशा, चिट्टा व खनन माफिया रहेंगे रडार पर
आरएनएस सोलन(बद्दी) :
बीबीएन में कानून व्यवस्था का अहम जिम्मा अब दो युवा आईपीएस अफसरों के कंधों पर होगा। एक तरफ आईपीएस मोहित चावला ने जहां हाल ही में बतौर एसपी जिला पुलिस बीबीएन का कार्यभार संभाला है। वहीं अब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान युवा आईपीएस अमित यादव ने बतौर उपमंडलाधिकारी नालागढ़ (एसडीपीओ) ने जिम्मेदारी संभाल ली है। हरियाणा से संबंध रखने वाले आईपीएस अमित यादव की नालागढ़ में पहली पोस्टिंग है। इस दौरान एक सप्ताह में वह क्षेत्र और यहां की मुख्य समस्याओं को समझेंगे और फिर आगामी रणनीति बनाकर समस्याओं को जड़ से खत्म करेंगे।
युवा आईपीएस अमित यादव का कहना है कि कानून की पालना करना क्षेत्र के हर नागरिक की पहली जिम्मेदारी है। नियम और कानून नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं और अगर सब ईमानदारी से इनकी पालना करते हैं तो नालागढ़ पुलिस अपने नागरिकों के साथ हमेशा खड़ी है। अमित यादव ने कहा कि गैर काूननी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें जानकारी मिली है कि यहां पर नशा और खनन माफिया का काफी बोलबाला है। ऐसे में उनका पहला लक्ष्य यही रहेगा की समाज और क्षेत्र को खोखला करने असमाजिक तत्वों को जड़ से मिटाया जाए। मौजूदा समय में नशा जहां हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है वहीं खनन माफिया पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन है। पर्यावरण और युवा पीढ़ी की देश की उन्नति और विकास में अहम भूमिका रहती है, ऐसे में इनकों नुकसान पहुंचाने वालों को कानून किसी भी कीमत पर नहीं बक्शेगा। क्षेत्र की जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाकर और नागरिक प्रथम के मकसद को हमेशा ध्यान में रखते हुए नालागढ़ पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेगी। अमित यादव ने कहा कि जनता और पुलिस में अगर बेहतर तालमेल होगा तो ही क्षेत्र के असमाजिक तत्वों को सबक सिखाया जा सकता है। आला अफसरों के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए नालागढ़ पुलिस जनता के लिए जनता के हित में पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करेगी।