आईफोन का झांसा देकर डॉक्टर से 75 हजार रुपये ठगे

हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी एक डॉक्टर को आईफोन 12 का झांसा देकर ठगों ने 75 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने साइबर सेल की रिपोर्ट के बाद अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रदीप सेठी पुत्र हुकम चंद सेठी निवासी ज्वालापुर ने शिकायत कर बताया कि बीते 22 जनवरी को उनके बेटे डॉ. शिवम सेठी के मोबाइल पर फोन आया। फोन पर युवक ने अपने आप को ऑनलाइन कंपनी का कर्मचारी बताया। लॉटरी का लालच दिया। कहा कि शिवम का एक आईफोन 12 निकला है। फोन के लिए पहले कंपनी का 5 हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। कार्ड के बाद जीएसटी के नाम पर 9999 रुपये लिए गए। धीरे-धीरे कर 75 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने के बाद प्रदीप सेठी ने पुलिस में शिकायत की। बुधवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version