
रंजिश के चलते घर में घुसकर की गई मारपीट के आरोप में रुडकी पुलिस ने चार नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियातल निवासी टिंकू पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उसे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। जिसके चलते आरोपी लगातार उनसे मार पिटाई करते रहते हैं। लेकिन गांव के जिम्मेदार लोग आपस में बीच-बचाव करा देते हैं। आरोप है कि 28 अगस्त की शाम आरोपी लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में आए। भाई तथा परिजनों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद किए गए बिंदर, रवि, राजन, विनोद तथा एक अन्य अज्ञात सभी निवासी ग्राम हथियाथल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।





