अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय में योग शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः सात बजे से जिला न्यायालय सभागार अल्मोड़ा में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय द्वारा शिविर का शुभारंभ करते हुए योग के महत्व एवं लाभ आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया तथा योगाचार्य भुपेश पांडे द्वारा प्राणायाम, ध्यान एवं विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास तथा मेडिटेशन कराया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दयाराम, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रविन्द्र देव मिश्र, न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोरा एवं जनपद न्यायालय अल्मोड़ा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगणों, पैरा लीगल वालिंटियरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।