
देहरादून। पंजाबी महासभा के पदाधिकारी के साथ इंटरनेशनल शूटर दिलराज कौर की मां गुरदीप कौर मंगलवार को एडीजी व सूचना सचिव अभिनव कुमार से मिलीं। इस दौरान महासभा के प्रदेश सचिव सुनील कुमार बांगा और महानगर उपाध्यक्ष विनोद कपूर ने एडीजी को बताया कि दिलराज को सरकारी नौकरी के फाइल वित्त विभाग में अटकी है। ऐसे में उन्हें अब तक नौकरी का सिर्फ आश्वासन ही मिला है। दिलराज की मां गुरदीप ने एडीजी से कहा कि उनको जल्द न्याय दिलवाने की कृपा करें। क्योंकि दिलराज कौर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है। अगर खिलाड़ियों का सम्मान उत्तराखंड सरकार नहीं करेगी तो खिलाड़ी आगे कैसे बढ़ेंगे। एडीजी अभिनव कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि दिलराज को नौकरी मिल जाए। पंजाबी महासभा ने एडीजी का आभार जताया।