अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के पदक विजेता तजेंद्र का सम्मान

ऋषिकेश। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मलेशिया में हुई अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पद जीतने वाले 13 वर्षीय तजेंद्र सिंह को सम्मानित किया। उन्होंने तजेंद्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मंगलवार को मंत्री भल्ला फार्म पहुंचे। वहां उन्होंने तजेंद्र सिंह को सम्मानित किया। कहा कि 13 वर्षीय तजेंद्र सिंह ने मलेशिया में 12वीं साइलेंट नाइट कराटे कप प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर तीर्थनगरी ऋषिकेश सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। कहा कि 17 देशों के कराटे खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में पदक हासिल करना आसान बात नहीं है। इस कामयाबी के लिए तजेंद्र सिंह के परिजनों को भी बधाई दी। कहा कि तीर्थ नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अभिभावक और अध्यापक बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं। मौके पर तजेंद्र सिंह के पिता अमरदीप सिंह, माता राजवीर कौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कमला नेगी, पवन पांडेय, अंजू पूर्वाल, किरण शर्मा, अनुराग शर्मा, शोभा चौहान, सपना पोखरियाल, लीला पोखरियाल, काजल मल, अनिता नेगी, इंदु क्षेत्री, दीपक क्षेत्री, डीएस मल, संगीता पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!