अंतरराष्ट्रीय करेंसी में निवेश का झांसा देकर ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़

देहरादून। अंतरराष्ट्रीय करेंसी में व्यापार कर मोटी कमाई का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले गैंग का एसटीएफ व साइबर थाना पुलिस ने भंडोफोड़ किया है। मध्यप्रदेश से एक आरोपी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने दून लाकर कोर्ट में पेश किया।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि राजेश जैन निवासी विष्णु गार्डन, सेंट्रल बैंक वाली गली, गीता विज्ञान आश्रम के आगे, कनखल ने 24 अगस्त को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया। कहा कि उनसे फोन पर कुछ लोगों ने संपर्क किया। पीड़ित को विदेशी करेंसी में व्यापार का झांसा दिया। उन्होंने खुद को फॉरेक्स लाइव ग्लोबल से जुड़ा बताया। पीड़ित उसके झांसे में आ गए। उन्होंने आरोपियों के बताए अनुसार उनकी कंपनी में बेटे का खाता खुलवा दिया। जिसमें निवेश पर हर रोज का लाभ दिखाया गया। इसमें वह निवेश करते चले गए। इसके बाद रकम निकालने की सोची तो पता लगा कि उनके साथ ठगी हो रही है। इसे लेकर उन्होंने आरोपियों ने संपर्क किया। वह भी संपर्क से दूर हो गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। यहां केस दर्ज हुआ तो जांच इंस्पेक्टर महेश्वर पूर्वाल के को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि जिन नंबर से संपर्क किया गया और जिन खातों में रकम जमा हुई वह मध्यप्रदेश में संचालित हो रहे हैं। वहां टीम भेजी गई। वहां से पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी निवासी बाजखेडी, अरनिया, जाबर, जिला सिरोह, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक खाते खुलवाए। जिनमें रकम जमा की जा रही थी। इस तरह आरोपी देशभर में कई लोगों को ठग चुके हैं। जिनकी एसटीएफ जानकारी जुटा रही है।