इंटरसेप्टर की कार्रवाई में 34 चालकों का हुआ चालान

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिलेभर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती जारी है। रविवार को रानीखेत क्षेत्र में इंटरसेप्टर टीम ने ओवर स्पीड और लापरवाही से वाहन चला रहे चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे, कांस्टेबल ललित बिष्ट और हेमंत धपोला ने गोल्फ ग्राउंड, सोमनाथ तिराहा, गनियाधोली, पिलखोली आदि क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान कुल 34 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई, जिनमें 15 कोर्ट चालान शामिल हैं। ओवर स्पीड के 14, खतरनाक ड्राइविंग के 2, बिना सीट बेल्ट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1-1 मामले सामने आए, जबकि 16 अन्य पर यातायात नियमों के उल्लंघन का चालान किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version