इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी में फरार आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। इंश्योरेंस कंपनी के नाम पर फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने वाले फरार अभियुक्त को रायपुर थाना पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि इसी साल जनवरी में अशोक जैन निवासी अशोका मोटर्स सहस्त्रधारा रोड ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था।
उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनकी फर्म अशोका मोटर के नाम से है। न्यू मेट्रो मोटर के संचालक द्वारा छल कपट करते हुए कूटरचित बिल बनाकर इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेने के लिए दिया गया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि सचिन निर्मोही न्यू मेट्रो मोटर्स वर्कशॉप का संचालक हैं। जिसके द्वारा वर्कशॉप में मेंटेनेंस के लिए आयी बलेनो कार के पार्ट्स का अशोका मोटर के नाम से फर्जी बिल बना कर इंश्योरेंस क्लेम के लिए दिया गया। मुकदमा दर्ज करने के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। कोर्ट से जमानती वारंट प्राप्त करने के बाद पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त सचिन निर्मोही पुत्र प्रकाश चन्द्र निर्मोही निवासी 130 लाल बहादुर शास्त्री मार्ग माजरा थाना डालनवाला को रायपुर रोड से गिरफ्तार किया गया । जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।