इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर किशोरी से दुराचार

रुड़की। हरियाणा के युवक ने इंस्टाग्राम पर किशोरी से दोस्ती की। जिसके बाद बहला-फुसलाकर उसको अपने साथ ले गया। जहां पर उसके साथ लगातार दुराचार किया गया। बाद में उसे गांव के बाहर छोड़कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर युवक फरार हो गया। पीड़िता खामोश रहने लगी तो परिजनों ने बातचीत कर सच्चाई जानी। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि 14 वर्षीय पुत्री से हरियाणा निवासी युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली। जिसके बाद वह लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में बातें करने लगे। सात सितंबर 2021 को आरोपी उनके गांव आया और पुत्री को घर से बाहर बुला लिया। आरोपी उसे मंगलौर के एक सुनसान इलाके में ले गया। जहां उसके साथ जबरन दुराचार किया। दुराचार के बाद पुत्री को गांव के बाहर छोड़कर किसी से शिकायत करने पर धमकी देकर फरार हो गया। विरोध पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि गुरमीत नरवाल निवासी गांव बाना कलायात थाना कैथल हरियाणा के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।