चौकी प्रभारी कोरोना पॉजिटिव, चौकी सील
नगर कोतवाली क्षेत्र की सप्तऋषि चौकी प्रभारी, हरिद्वार के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस कर्मियों में हडक़ंप मच गया है। बुधवार को पुलिस ने सप्तऋषि चौकी को एहतियात के तौर पर सील कर दिया है। अन्य पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं।बीते दिनों नगर कोतवाली में महिला दरोगा के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब चौकी प्रभारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट ने पुलिस कर्मियों में हडक़ंप मचा दिया है। इससे पहले ही करीब 90 पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अगले दिन चौकी प्रभारी की जांच की गई जो कोरोना पॉजिटिव आई। दरोगा के पॉजिटिव आने के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने अपने-आप को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया है। उधर एहतियात के तौर पर चौकी को सील कर दिया है। चौकी के अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने टेस्ट कराए हैं कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।