11 लाख से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला छडयार व सम्पर्क मार्ग जगांजी का लोकार्पण किया
राजगढ़ आरएनएस । पच्छाद की विधायक रीना कश्यप इन दिनो पच्छाद के दौरे पर हैं। कोरोना काल के दौरान क्षेत्र में रुके विकास को गति देने के मकसद से क्षेत्र में लगातार गाँव में जाकर लोगो के साथ बैठकें कर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं। पूरे हो चुके विकास कार्यों को उदघाटन कर लोगो को समर्पित कर रही हैं। इसी कड़ी में आज पच्छाद की विधायक रीना कश्यप आज नैनाटिक्कर पँचायत में पहुंची। वहां पर उन्होंने 11 लाख से बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला छडयार व सम्पर्क मार्ग जगांजी का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारा पहला कर्तव्य है जिसके लिए हम कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समझ कर सभी लोगों को सरकार की योजनाओं को बताएं, ताकि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को मिल सके। इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित कृषि विपणन बोर्ड के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भण्डारी ने भी अपने विचार रखे। विधायक रीना कश्यप ने छड्यार गांव में हैंड पंप लगवाने व मेन रोड से छड्यार संपर्क मार्ग के लिए मनरेगा से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही एंबुलेंस रोड ग्राम जामली के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।